राष्ट्रीय (28/10/2014)
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे सिर्फ एक वनडे खेलने वाले धवल कुलकर्णी
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह धवल कुलकर्णी को मौका दिया जाएगा। शमी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय गेंदबाजी कमजोर साबित हो सकती है। कुलकर्णी ने अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है। मुंबई के कुलकर्णी के नाम 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 18, जबकि 53 लिस्ट-ए मैचों में 83 विकेट हैं। दाएं पैर के अंगूठे में है चोट मोहम्मद
शमी के दाएं पैर के अंगुठे में चोट आई है। रविवार को सुबह ही शमी ने इस
बात की जानकारी बीसीसीआई को दी थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने शमी की जगह
धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया। इसलिए होगा घातक 24
वर्षीय शमी का हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन रहा है। वेस्ट इंडीज के
खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन वनडे मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। शमी की
जगह चुना गया गेंदबाज यदि बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो टीम इंडिया की
वनडे रैंकिंग भी गिर सकती है। भारतीय टीम ताजा टेस्ट रैंकिंग में छठे
स्थान पर खिसक गई है, जबकि वनडे में वह तीसरे स्थान पर है। इस
सीरीज के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम भी चुनी जानी है। वर्ल्ड कप-2015 से
पहले यह अंतिम वनडे सीरीज है। इसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों को खुद को
तराशने का मौका मिलेगा। लेकिन शमी इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। नौसिखुए हैं धवल कुलकर्णी अनुभव
के मामले में धवल काफी कमजोर दिख रहे हैं। शमी जहां 36 वनडे में 68 विकेट
ले चुके हैं, वहीं धवल ने अभी तक इस प्रारूप में एक भी विकेट नहीं लिया है।
धवल ने सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में पदार्पण किया था। उस
दौरान वह कोई विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका काफी
अच्छा रिकॉर्ड है और वह 188 प्रथम श्रेणी विकेट अपने नाम कर चुके हैं। क्वार्टर फाइनल में झटके थे 90/7 विकेट भारत
दौरे पर आई वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे अभ्यास मैचों में भी धवल ने अच्छा
प्रर्दशन किया था और दो मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे। हाल ही में
दलीप ट्रॉफी में उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से क्वार्टर फाइनल में 90 पर सात
विकेट लिए थे। 2 नवंबर को कटक में होगा पहला मैच वेस्ट
इंडीज के अपने क्रिकेट बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण कैरेबियाई टीम
बीच में ही दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। इसके बाद श्रीलंका को उनके स्थान
पर बुलाया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे कटक में दो नवंबर को
होगा। पहले तीन मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली को
सौंपी गई है। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी का जिम्मा एंजेलो मैथ्यूज
संभालेंगे। |
Copyright @ 2019.