राष्ट्रीय (28/10/2014) 
बॉक्सिंग इंडिया ने आखिरकार किया सरिता का सपोर्ट, बैन के खिलाफ की अपील
नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद इंडिया की स्टार बॉक्सर सरिता देवी को इंसाफ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बॉक्सिंग इंडिया ने सोमवार को इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा लगाए प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की। भारतीय संघ ने यह कदम सरिता देवी द्वारा दोबारा लिखित माफी AIBA को देने के बाद उठाया है।

उल्लेखनीय है कि साउथ कोरिया में संपन्न हुए 17वें एशियन गेम्स में सरिता देवी की फाइट विवादों में फंसी थी। मेजबान देश की प्रतिद्वंद्वी जीना पार्क के खिलाफ सरिता देवी को सेमीफाइनल में पराजय मिली थी। तीनों जजों ने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद सरिता देवी को कम अंक दिए थे।
 
सरिता ने इस बात का आक्रामक अंदाज में विरोध करते हुए मेडल लेने से इनकार कर दिया था। बाद में सरिता देवी ने मंच पर भावुक होने के लिए लिखित में इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन से माफी मांगी।

मणिपुरी बॉक्सर द्वारा माफी मांगे जाने के बावजूद आईबा ने उन्हें निलंबित कर दिया।

इस पूरे प्रकरण पर लंबे अंतराल के बाद भारतीय बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कोई एक्शन लिया है।

Copyright @ 2019.