राष्ट्रीय (28/10/2014) 
गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश में गई साउथ अफ्रीकी फुटबॉल टीम के कप्तान की जान
जोहानिसबर्ग. साउथ अफ्रीका के राष्‍ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सेंजो मेयिवा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्‍थानीय समय के मुताबिक रविवार शाम आठ बजे तीन हथियारबंद बदमाश सेंजो की गर्लफ्रेंड के वॉसलुरुस स्थित घर में घुसे और उन्‍हें गोली मार कर फरार हो गए। 27 साल के कप्‍तान को फौरन अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन रास्‍ते में ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सेंजो अपनी गर्लफ्रेंड केली कुमालो को बचाने के दौरान मारे गए। कुमालो सिंगर और एक्‍ट्रेस हैं। रविवार को उनके घर में घुसे चोरों ने बंदूक दिखाकर मोबाइल, पैसे और अन्‍य सामान की मांग की। एक चोर ने बंदूक कुमालो के सिर पर तान दिया था। सेंजो भी वहां मौजूद थे। उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश की तो एक चोर ने उन्‍हें गोली मार दी।
 
अपराधियों की सूचना देने वाले को मिलेंगे साढे 8 लाख रुपए 
पुलिस ने अपराधियों को पकड़वाने या उनके बारे में जानकारी देने वाले को 14 हजार डॉलर (लगभग 8 लाख 60 हजार रुपए) का इनाम देने की घोषणा की है। 
 
मौत से एक दिन पहले तक खेला मैच
इस साल खेले गए चार क्वालिफायर मुकाबले में सेंजो ने कप्तानी की थी, जिसमें 15 अक्टूबर को रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के साथ ड्रॉ रहा मैच भी शामिल है। उन्होंने मौत से एक दिन पहले शनिवार को ऑर्लैंडो पिरेट्स की ओर से एजेंक्स केप टाउन के खिलाफ खेला था। यह मैच 4-1 से सेंजो की टीम ने जीता था।
 
नेशनल हीरो खो दिया हमने- राष्ट्रपति
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने सेंजो की मौत पर कहा, "हमने सिर्फ कप्तान नहीं खोया है, वह हमारा नेशनल हीरो था। प्रतिभावान खिलाड़ी की मौत से हम कभी उबर नहीं पाएंगे।"
 
सेंजो के साथी खिलाड़ी डीन फर्मन ने कहा, ' हमने अपना दोस्त और टीम का कप्तान खो दिया है। इस दुखद समय में टीम के खिलाड़ी और दोस्त सेंजो की फैमिली के साथ हैं।'

Copyright @ 2019.