राष्ट्रीय (27/10/2014)
एकात्म मानव दर्शन पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता भिलाई में
रायपुर। एकात्म मानव दर्शन स्वर्ण जयंती वर्ष, जागरण अभियान समिति के तत्वावधान में एकात्म मानव दर्शन के प्रकाश में भारत के विकास का मार्ग Ó विषय पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 22 जिलों के 625 महाविद्यालयों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का तीन दिवसीय वक्ता उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला भिलाई में 28 से 30 अक्टूबर तक, महाराष्ट्र मंडल सेक्टर -4 में आयोजित होगी। इस शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी के द्वारा प्रात: 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं प्रमुख वक्ता सच्चिदानंद जोशी कुलपति कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय होंगे। इस कार्यशाला में अनेक विद्वान भाग लेंगे, प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मोड़क भी होंगे। इस कार्यशाला में जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 5000 रुपये तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले को 3000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। इस शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रों को राज्य शासन द्वारा भारत दर्शन योजना के अंतर्गत यात्रा लाभ प्राप्त होगा। यह जानकारी प्रदेश समन्वयक दिनकर केशव भाखरे , प्रदेश सह अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने एवं प्रदेश सह समन्वयक मोहन पंवार ने दी। |
Copyright @ 2019.