राष्ट्रीय (11/10/2014) 
बैंको में ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
-कागज के बंडलों पर असली नोट लगाकर लूटते थे 
- फरार होने के लिए ऑटो  à¤°à¤¿à¤•à¥à¤¶à¤¾ का प्रयोग करते थे 

नई दिल्ली। दक्षिणी जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन लोगो को गिरफ्तार किया है जो कागज के बंडलों पर असली नोट लगा कर लोगो को लूट लेते थे इस गिरोह का सरगना ब्रहम देव अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी बिहार के मोतिहारी के रहने वाले है। आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने बैंक ग्राहकों को लूटने के दस मामले सुलझाए है। यह आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो में सवार होकर फरार हो जाते थे। वारदात करने से पहले बैंक में किसी ऐसे ग्राहक की तलाश करते थे जिसको आसानी से लूटा जा सके। 
                                 à¤—िरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुल्लन सैनी (30), संजय सैनी (22) और रामबली (31) के रूप में हुई है इलाके के बैंकों में हो रही धोखधड़ी की वारदातों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी।  à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ को सुचना मिली थी कि कागज के बंडलों पर असली नोट लगाकर धोखेबाजी करने वाले एक गिरोह के कुछ लोग 8 अक्टूबर को साकेत इलाके में आएंगे।  à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने इलाके में अपना जाल बिछा दिया,और शाम 4 बजे ई- ब्लॉक, एम बी रोड, साकेत में एक ऑटोरिक्शा में सवार गिरोह के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन मोबाईल फ़ोन भी बरामद किये गए है यह मोबाइल वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये जाते थे। जिस ऑटो रिक्शा में आरोपी पकडे गए है इसी ऑटो रिक्शा को वारदात के बाद फरार होने के लिए प्रयोग किया जाता था। यह आरोपी बैंक में जाकर किसी ऐसे ग्राहक को ढूंढते जो अनपढ़ या बुजुर्ग हो और जल्दी से इनके बहकावे में आ जाए। यह अपने शिकार को कागज के बण्डल पर 500 रूपये के असली तीन-चार नोट लगाकर धोखा देते थे शिकार से पैसे लेकर उसे कागजों का बण्डल पकड़ा फरार हो जाते थे
Copyright @ 2019.