राष्ट्रीय (11/10/2014) 
भारतीय किसान यूनियन करेगा प्राधिकरण का घेराव
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की और 15 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण के घेराव करने की बात कही। भाकियू ने मांग की कि शहर के गांव मलीन बस्ती में तबदील होते जा रहे हैं। 


भाकियू मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। आज गांव के लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। बच्चों को खेलने के लिए अच्छे मैदान नहीं हैं, बारात घरों का कोई विशेष इंतजाम नहीं है, सीवर,गंदगी, अस्पतालों की कमी व अन्य से गांव वाले आए दिन झुझते रहते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सनï् 1976 से जो किसानों के उपर पीपी एक्ट के मुकदमें चल रहे हैं उन्हें खत्म किया जाए, किसानों के बच्चों को निजी स्कूलों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है, सभी स्कूलों व कॉलेजों में किसानों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाए,किसानों के बच्चों को न्यूनतम फीस पर शिक्षा दी जाए, स्कूल किसानों के बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए चक्कर काटने पडते हैं। लेकिन उनकी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों में रोष है।
इसी के चलते अब भाकियू के बैनर तले किसान नोएडा प्राधिकरण का 15 अक्टूबर को घेराव करेंगे। प्राधिकरण के घेराव करने के फैसले के दौरान जिलाध्यक्ष अजय पाल शर्मा, महेन्द्र सिंह चिरौली, विभोर शर्मा, तहसील अध्यक्ष अमित शमा, मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष केशव श्र्मा, उपाध्यक्ष सोमेश शर्मा, मोहब्त अलि, हरीश आदि मौजूद थे।
Copyright @ 2019.