राष्ट्रीय (11/10/2014)
सरकारी दफ्तरों में लगेगा प्रीपेड मीटर
ग्रेटर नोएडा। बिजली बिल की पेमेंट में
होने वाली लेटलतीफी को देखते हुए अब एनपीसीएल ने सरकारी दफ्तरों में
प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने विशेष छूट देने की
भी बात कही है। प्रीपेड मीटर लगाने पर आजीवन प्रति यूनिट 1.25 पर्सेंट की छूट दी जाएगी। इसका एक फायदा यह भी होगा कि सरकारी ऑफिसों में बिजली का मिसयूज रुकेगा। कनेक्शन के लिए सरकारी ऑफिस 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा को बिजली सप्लाई करने वाली एनपीसीएल कंपनी के मैनेजर समरजीत मोहंती ने बताया कि शहर के पुलिस थाने, अस्पताल, अथॉरिटी समेत ज्यादातर सरकारी ऑफिसों का बिजली बिल समय पर जमा नहीं होता है। इस समस्या को देखते हुए प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला लिया गया है। इस मीटर को लगवाने पर लाइफ टाइम प्रति यूनिट 1.25 पर्सेंट की छूट दी जाएगी। हालाकि, प्रीपेड कनेक्शन पोस्टपेड कनेक्शन के मुकाबले करीब 4 हजार रुपये महंगा होगा। इस कनेक्शन को लेने के लिए 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं। |
Copyright @ 2019.