राष्ट्रीय (11/10/2014)
शिल्पोत्सव का आगाज आज

नोएडा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
शिल्पोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम से शिल्पोत्सव का अगाज हो
जाएगा। इसके लिए अगले साल से सेक्टर-33 के खाली पड़े मैदान को प्राधिकरण ने
चिन्हित किया है। यहां शिल्पोत्सव की तर्ज पर कई अन्य मेलों का आयोजन भी
किया जाएगा। प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिल्पोत्सव व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सेक्टर-33 में पांच एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। आगरा, बनारस, मुरादाबाद के अलावा प्रदेश के उन सभी जिलों के लिए अलग से स्थान चिन्हित रहेगा जहां के कलाकर कुछ अलग तरह का सामान तैयार करते हैं। उन्हें अपने सामान को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक अभिलाष शर्मा ने बताया कि इस बार खास तौर पर फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। जिसमें शाकाहारी और मांसहारी भोजन के अलावा ब्रांडेड भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। मेले का उद्घाटन आज शाम छह बजे प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश करेंगे। उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चे सरस्वती वंदना करेंगे और उसके साथ मेले का आगाज हो जाएगा। मेला 11 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में प्रवेश करने के लिए गेट के पास एक काउंटर बनाया जा रहा है। जहां से मेले में आने वाले लोगों को बीस रुपये जमा कराने पर एक टोकन मिलेगा। मेले में पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। पहली बार मेले के प्रवेश द्वार पर लगाई जाएगी ट्राइपोड ट्रानसलाइड मशीन (मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए टोकन से खुलने वाली मशीन) लगाई गई हैं। इससे जहां मेले का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। वहीं इस मशीन से मेले में आने वाले लोगों का रिकार्ड भी रखा जा सकेगा। मेले में प्रवेश करने के साथ ही बाईं ओर करीब 25 फीट का क्लॉक टावर बनाया जा रहा है। गोल्डन कलर से बनाया गया टावर सहज ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। कुरुक्षेत्र में कृष्ण द्वारा रथ हांकने और अजरुन के तीर कमान संभालने की झांकी भी मेले में देखने को मिलेगी। जो आसानी से लोगों को अपनी ओर खींच सकेगी। मेले में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभी तक मेले में 70 सीसीटीवी कैमरे ही लगाए जाते थे। नोएडा स्टेडियम के गेट एक और दो सामान्य तौर पर बंद रहेंगे। यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो तत्काल गेट एक और दो खोल दिए जाएंगे। |
Copyright @ 2019.