राष्ट्रीय (11/10/2014) 
शराब से इनकार पर सेना अफसर ने जवान को पीटा
जयपुर। जयपुर में सेना के अफसरों की बर्बरता का एक मामला सामने आया है। पार्टी में शराब देने से इनकार करने पर एक जवान की इस कदर पिटाई की कि उसकी जान पर बन आई है।

किडनी में खून आने के बाद जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सेना के तीन मेजरों और एक कैप्टन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 61वीं बटालियन के जवान विक्रमसिंह की पत्नी नंदू कंवर के अनुसार 5 अक्टूबर की रात ढाई बजे उनके पति विक्रमसिंह ने फोन कर उन्हें बताया कि उनकी हालत बहुत खराब है। रात को ही वो विक्रमसिंह को पहले एक निजी अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें स्रूस् अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।
Copyright @ 2019.