राष्ट्रीय (11/10/2014)
अव्यवस्थाओं के बीच शिल्पोत्सव की शुरुआत
नोएडा। उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग की ओर
से आयोजित शिल्पोत्सव की आज शुरूआत अव्यवस्थाओं के बीच हो रही है। आज सुबह
यहां स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों ने ही शिल्पोत्सव प्रबंधन के खिलाफ
मोर्चा खोल दिया। मथुरा से साडिय़ों का स्टॉल लगाने आए अखिलेश ने बताया कि यहां स्टॉल पर नंबरिंग में गड़बड़ की गई है। जिसके चलते उनके दुकान की स्थिति बदल चुकी है। उन्हें और उनके पिताजी विजय प्रकाश को स्टॉल नंबर-56 और 57 दिया गया है। वहीं, स्टॉल नंबर 71 और 72 के अजय अग्रवाल और विशाल ने बताया कि शिल्पियों के प्रति प्रबंधन का रवैया काफी उदासीन है। उन्होंने बताया कि देर रात में नंबरिंग को लेकर यहां गफलत का माहौल रहा। जिस पर आयोजकों की ओर से स्टॉल की बुकिंग देख रहे शक्ति सिंह को उन्होंने फोन किया। शक्ति सिंह ने उन्हें साफ कह दिया कि लगानी है तो लगाओ नहीं तो वापस चले जाओ। दूर दराज से 8 हजार रुपए में स्टॉल ले रहे शिल्पियों में रोष व्याप्त है। आरोप है कि उन्हें शुरूआत में दिखाया कुछ और गया था और स्टॉल की जगह बदल दी गई। दूसरी ओर, आज शाम को उद्घाटन होना है मगर, तैयारियां आज सुबह काफी कम थी। स्टॉल बनाने का काम जारी था। इस संबंध में यूपी टूरिज्म के डायरेक्टर अभिलाश शर्मा से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध न हो सके। |
Copyright @ 2019.