राष्ट्रीय (10/10/2014) 
चोरी के मामले को गंभीरता से नही लेती पुलिस
दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र थाना जैतपुर इलाके में लगातार चोरियों की वारदाते बढती जा रही है। स्थानीय पुलिस बेखबर है। गत् 3.10.2014 को हुई चोरी की वारदात को पुलिस अभी तक सुलझा नही पाई है। पेशे से पत्रकार राकेश कुमार पुत्र गैन्दा लाल निवासी ए-2/2141, जे.जे. कॉलोनी, मदनपुर खादर, नई दिल्ली में अपने परिवार सहित रहते है। परिवार में पत्नी दो बच्चे और छोटो भाई है। पीडि़त राकेश ने बताया कि दिनांक 2-10-2014 की रात्री अपने घर पर पूरी तरह निश्चित होकर सो रहे थे। अचानक करीब दिनांक 3-10-2014 को सुबह 4:30 बजे आँख खुली तो देखा कि उपरी घर से तीन मोबाईल फोन, पेन कार्ड, आधार कार्ड व तीन बैंको के एटीएम के साथ 12000/- रूपये (बारह हजार रूपये) नगद व कई अन्य कागजात चोरी हो गये हैं। काफी तलाश के बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के पहुचने पर तफतीश की गई परन्तु पुलिस ने यहां किसी प्रकार की फारेसिक जांच नही कराई जिससे चोरो के फिंगरप्रिंट लिये जा सके। पुलिस घटना को अपने स्तर से जांच कर मुकदमा दर्ज करने में भी आना कानी कर रही थी। वही मीडिया में होने की बात कर पीडित की एफ.आई.आर न. 717/14 धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कई दिन हो जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नही पहुची हैं। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। मोबाईल नम्बरों की सर्विसलास में लगा दिया गया है। जैसे ही किसी प्रकार की जानकारी मिलेगी कार्यवाही की जायेगी। पीडि़त राकेश का परिवार इस घटना को लेकर काफी मानसिक रूप से परेशान है। वही स्थानीय पुलिस इसे रोजाना का रूटीन वर्क मान कर चल रही है।
Copyright @ 2019.