राष्ट्रीय (10/10/2014) 
पच्छिम विहार शाह इंटरनेशनल स्कूल में टेबल सॉकर चैम्पियन गेम की शुरुआत
-पच्छिमी दिल्ली के GH14 पच्छिम विहार शाह इंटरनेशनल स्कूल में आज टेबल सॉकर चैम्पियन गेम की शुरुआत की इस आयोजन पर पोहचे एडिशनल डारेक्टर ऑफ़ एजुकेशन स्पॉट चीफ गेस्ट सतपाल जिन्होंने यहाँ पहोच कर सभी का होसला बढ़ाया और इस गेम को खुद खेल कर इस गेम को बढ़ाने का भी भरोसा दिलाया इस आयोजन पर पोहचे इस इलाके के विधायक मनोज शौकीन ने भी सभी बच्चो को बधाई दी और उनका होसला बढ़ाया और कहा जो मेरे लाख सेवा होगी में आपकी हर तरह सेवा करूँगा और सतपाल जी से अपने इलाके के सरकारी स्कूलों में भी स्पॉट गेमों के लिए कहा जो गरीब बच्चे इन खेलो तक नहीं पोहोच पाते पिराइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हर स्पॉट गेमों को सीख कर दुन्या में पहचान बना रहे हैं मनोज शौकीन ने अपने इलाके के सूरज मल स्टेडियम के बारे में सतपाल से कहा ये सिर्फ नाम का स्टेडियम हे जहाँ बच्चे गिल्ली डंडा कन्चे  ताश पत्ते खेलते रहते हैं अगर इसको सही बनाकर स्कूलो के बच्चे कुछ गेम सीखे तो हमारे इलाके के बच्चे भी भारत का नाम रोशन करते नजर आएंगे पर इन गरीबों के लिए कोई नहीं सोच रहा है !

जब सतपाल जी से सूरज मल स्टेडियम की बुरी हालत के बारे में बताया और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के भविष्य के बारे में कहा तो सतपाल ने कहा जल्द ही इनके लिए भी इंतजाम किये जाएंगे किया इन पब्लिक स्कूल के बच्चो को ही खेल खेलने का हक़ है सरकारी स्कूलो में कियो इंतजाम किये जाते ! इस इलाके के MLA मनोज शौकीन ने कहा हमारे इलाके में जगह कम है जयादा कर कच्ची कालोनिया है जिस कारन बच्चो के खेलने के लिए इंतजाम नहीं कर पाते पर इस मोके पर मनोज शौकीन ने सूरजमल स्टेडियम नांगलोई का जिकर छेड़कर एक बड़ा इस इलाके के लोगो और बच्चो के लिए कार्य किया है जिसे सतपाल जी ने भी  जल्द कार्य कराने के लिए कहा मनोज शौकीन ने बताया वो भी एक नया स्कूल बनाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि उस स्कूल में इस इलाके के बच्चे सभी तरह की स्पोर्ट गेम सीख सकें और हमारे देश का नाम रोशन करें !

इस पब्लिक स्कूल के बच्चे अलग अलग अंदाज में अपना कर्तव् दिखाते नजर आए  टेबल सॉकर चैम्पियन गेम सिखाने के लिए स्पेशल इंतजाम किये गए इस गेम को सभी बच्चो ने पसंद किया सतपाल जी ने कहा हमारे स्पॉट की  56 गेम इस गेम को भी हम बढ़ाने की कोशिश करेंगे !

इस अवसर पर स्कूल चेरमेन S K शाह ,मनोज सैनी प्रजिडेंट ,सोनिया सरदाना , स्कूल टीचर 150 छात्र छात्रा  मौजूद थे   

Copyright @ 2019.