राष्ट्रीय (10/10/2014) 
मुआवजे की रकम में मांगी रंगदारी,तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली। जबरन वसूली, धमकी देने और अपहरण के प्रयास के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक किसान को धमकी देकर उससे 30 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे थे। जब किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की तो इन बदमाशों ने उसके घर पर गोलियां चलाकर चेतावनी दी कि या तो रंगदारी की रकम दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले ज्योति सागवान गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। 



-ज्योति सागवान के नाम से मांग रहे थे रंगदारी 
-डराने के लिए चलाई थी गोलियां 
-अपहरण का किया था प्रयास 

                               जानकारी के मुताबिक छावला इलाके में रहने वाले एक किसान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी जमीन का उसे करोड़ो रूपये मुआवजा मिला है अब इस मुआवजे की रकम से ज्योति सागवान का भाई कपिल सागवान फ़ोन करके 30 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहा है। ज्योति सागवान एक खुख्यात बदमाश है और हरियाणा की नारनौल जेल में बंद है। शिकायत लिखवाने के बाद जब इस गिरोह को रंगदारी के पैसे नही मिले तो इस गिरोह के बदमाशों ने शिकायतकर्ता के घर पर गोलियां चला कर डराने की कोशिश की। शिकायतकर्ता एक बार फिर अपनी शिकायत लेकर छावला थाने गया। 27 अक्टूबर को जब बन्दुक की नोंक पर अपहरण का प्रयाश किया गया लेकिन पीड़ित ने शोर मचा दिया और ग्रामीणों से गिरने के बाद बदमाश वह से भाग खड़े हुए थे। पुलिस को सुचना मिली थी कि ज्योति सागवान गिरोह के कुछ बदमाश सूरज सिनेमा  नजफगढ़ में आ रहे है पुलिस ने जाल बिछा कर वासुदेव (18), कृष्ण कुमार (24) और प्रशांत गुलिया (21) को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक फ़ोन और धमकी देने में प्रयोग की जा रही सिम भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है। 
Copyright @ 2019.