राष्ट्रीय (10/10/2014)
32 लाख के माल के साथ तीन आए हत्थे
नई
दिल्ली। हाइवे पर गाड़ी ड्राइवरों को शिकार बनाकर लूटने वाले तीन लुटेरे
पुलिस की पकड़ में आये है। इन लोगो का निशाना हाइवे पर आने--जाने वाले वाहन
होते थे। ड्राइवर के हाथ पैर बांध कर उसे गाड़ी से नीचे फेंक देते थे और
गाड़ी माल सहित लेकर फरार हो जाते थे और सामान को दूसरी जगह ले जाकर बेच
देते थे। -हाइवे पर करते थे वारदात -चोरी का माल सस्ते में बेच देते थे पुलिस ने लूट के
आरोप में जानू (22),हाशिम (24) और सौरव (22) को गिरफ्तार किया है। जानकारी
के अनुसार पुलिस को सुचना मिली थी कि कुछ लुटेरे लूट के एक ट्रक और लूट के
माल के साथ पालम थाना इलाके में आने वाले है। डाबरी एसीपी हर्षवर्धन के
नेतृत्व ने एक टीम का गठन किया गया और 9 अक्टूबर को पालम फ्लाइओवर के पास
लूट के ट्रक लुटेरों सहित बरामद कर लिया। यह ट्रक रोहिणी के महावीर
ट्रांसपोर्ट का था। इस ट्रक को बशीरा नाम का ड्राइवर चलाता था यह ड्राइवर 4
अक्टूबर को बैंगलोर से टायर और टयूब 32 लाख का माल लेकर चला था। हरियाणा
के सोहना के पास तीनों लुटेरों ने बशीरा का ट्रक उससे लूट लिया था और उसके
हाथ-पैर बांध कर सोहना में ही रोड के पास फेंक कर फरार हो गए थे। |
Copyright @ 2019.