राष्ट्रीय (10/10/2014) 
विकास कार्यो के लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
आज श्री भूपेन्द्र सिंह, आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा कलैक्ट्रेट, बुलन्दशहर का सघन निरीक्षण करते हुए जनसमस्याओं एवं अन्य कार्यो को शीघ्र निपटाने के आदेश दिये। उन्होनें आंगल अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए पटल पर अधिक दिनों तक डाक को लम्बित न रखने के आदेश दिये। उन्होनें अभिलेखागार का गहनता से निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक प्रपत्रों एवं प्रकरणों की जानकारी हासिल करते हुए पटल सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा संग्रह अधिश्ठान, रिकाॅर्ड रूम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वित्त एवं राजस्व, भूलेख, नगर मजिस्ट्रेट, अभियोजन, मनोरंजन एवं फौजदारी से संबंधित अभिलेखागार का गहनता से निरीक्षण करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में 107/116 के वादों के निस्तारण के विशय में विस्तार से चर्चा करते हुए निस्तारण के आदेश दिये। उनके द्वारा कोशागार का डबल लाॅक एवं पेंशन अनुभाग का निरीक्षण करते हुए कार्यो के विशय में विस्तृत जानकारी हासिल की। निरीक्षण के समय उनके साथ जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी, दोनों अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट साथ रही।

 कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी की 97 प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत विशेश रूप से डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित ग्रा्रमों में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए मण्डलायुक्त श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनाये रखे और विभागीय अधिकारी अपने निर्माण कार्यो का स्वयं भी निरीक्षण करें। उनके द्वारा विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन आख्या की भी समीक्षा करते हुए कई विभागों के अधिकारियों को कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दियें और अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रमों एवं योजनाओं को क्रियान्वयन में यदि कही कोई समस्या आ रही हो तो उनके संज्ञान में आवश्यक रूप से लाया जाये, जिससे समय के अन्तर्गत उसका निस्तारण किया जा सके और लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उनके द्वारा विद्युतीकरण, सीसी रोड निर्माण, आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण, सम्पर्क मार्ग, जनेश्वर मिश्र ग्राम सडक योजना, समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया आवास, जल निमग द्वारा संचालित पाईप पेयजल योजना, निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्यपूर्ति के निर्देश दिये। उनके द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से सभी चर्चा के दौरान जनपद में चल रहे निर्माण कार्यो के विशय में आवश्यक कार्यवाही हासिल की। बैठक में जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ, श्री हर्श तन्खा सहित समस्त योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा किया गया।

Copyright @ 2019.