राष्ट्रीय (10/10/2014) 
पाकिस्तानी हैकर्स का पलटवार, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की वेबसाइट हैक
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से जहां जम्मू-कश्मीर की सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है, वहीं पाकिस्तानी हैकर्स ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की साइट भी हैक कर ली है। साइट पर हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र कमेंट करते हुए कहा है कि उनका अगला निशाना सरकार की वेबसाइट है।

पाकिस्तानी हैकर्स का कहना है कि उन्होंने भारत द्वारा कश्मीर में की जा रही कार्रवाई के विरोध में ऐसा किया है। हैकर्स ने साइट के पेज पर चेतावनी दी है कि उनका अगला निशाना भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है। 
 
मोदी के खिलाफ  पाक हैकर्स का संदेश
पेज पर लिखा गया है कि भारत सरकार की कार्रवाई मानवता के खिलाफ है और अब भारतीय बैंक अकाउंट्स, क्रेडिट कार्ड और सर्वर को निशाना बनाया जाएगा। पेज पर साइट एडमिन को संदेश दिया गया है कि हैकर्स ने ऐसा सिर्फ अपना संदेश देने के लिए किया है। 
 
बुधवार को खुद को भारतीय बताने वाले कुछ हैकर्स ने बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की आधिकारिक साइट हैक कर ली थी। पाकिस्तानी हैकर्स की इस कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पीपीपी पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी है।

Copyright @ 2019.