राष्ट्रीय (10/10/2014) 
अडानी-अंबानी करेंगे MP में एक लाख करोड़ का निवेश, एनर्जी क्षेत्र पर रहेगा जोर
इंदौर। अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और रिलायंस एडीएजी ग्रुप मिलकर मध्‍य प्रदेश में कुल 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में एमपी ग्‍लोबल समिट का उद्धाटन किया। इस उद्घाटन के बाद यहां आए तमाम उद्योगपतियों ने अपने-अपने निवेश योजनाओं की घोषणा की।

रिलायंस ADAG ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा है कि वह मध्‍य प्रदेश में पावर, कोल, सीमेंट और टेलीकॉम बिजनेस में पिछले 5 साल से भारी निवेश कर रही है। आज रिलायंस मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा निवेशक है। कंपनी इन्‍हीं क्षेत्रों में 2020 तक 30 हजार करोड़ के मौजूदा निवेश को बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपए तक करने की योजना बना रही है।प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया योजना के साथ ही रिलायंस ग्रुप मेक इन एमपी में भी पूरी तरह से भागीदारी निभाएगा। 
 
रिलायंस इंडस्‍ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी एनर्जी और कंज्‍यूमर बिजनेस में अगले दो सालों के दौरान 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी एनर्जी क्षेत्र की नई तकनीकों जैसे कोल बेड मीथेन पर काम करेगी।  मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज मध्‍य प्रदेश के लोगों के दिलों में है। राज्‍य 11 फीसदी की ग्रोथ कर रहा है। यह इससे भी बेहतर कर सकता है। यहां की प्रशासनिक मशीनरी काफी चुस्त है। 
 
अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा कि वह मध्‍य प्रदेश में अगले पांच सालों के दौरान 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। वे यहां ग्‍लोबल इनवेस्‍टर समिट में भाग लेने आए थे।
 
टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री ने कहा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विस इंदौर में 10 हजार युवा को रोजगार देगी। उन्होंने देवास में स्थापित टाटा इंटरनेशनल के विस्तार सहित विदिशा में फूड पेकेजिंग, देवास में स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने, जबलपुर तथा उज्जैन में प्रस्तावित बीआरटीएस में सहयोग देने की बात की। उन्होंने भोपाल में ड्रायवर मेकेनिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की भी मंशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि टाटा समूह मध्यप्रदेश में निवेश के लिये संकल्पित है।  
 
गोदरेज समूह के चेयरमेन आदि गोदरेज का कहना था कि मध्यप्रदेश में उद्योग जगत का हर कार्य सरलता तथा सुगमता से होता है। उनका इस प्रदेश से 27 वर्ष से अधिक का औद्योगिक संबंध है। वर्तमान सरकार जिस तरह प्रदेश में उद्योगों को सहूलियत दे रही है उसका पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा। 
 
सुजलॉन ग्रुप मध्‍य प्रदेश में अगले पांच साल के दौरान 2000 मेगावाट का नया विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट स्‍थापित करेगा। हालांकि ग्रुप ने इस प्रोजेक्‍ट पर निवेश होने वाली राशि का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि इस प्रोजेक्‍ट से राज्‍य में इनवेस्‍टमेंट और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।  
 
लार्सन ट्रूब्रो (एल.एन.टी.) समूह के चेयरमेन ए.एम. नायर ने मध्यप्रदेश में कौशल विकास केन्द्र सहित रक्षा उत्पाद में निवेश की मंशा व्यक्त की।
 
एस्सार समूह के चेयरमेन शशि रूइया ने ऊर्जा, स्टील, बीपीओ तथा कोलबेंड में 4000 करोड़ रूपये का निवेश करने की जानकारी दी। 
 
वेल्सपन समूह की सिंदूर मित्तल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस गति तथा तत्परता से उद्योगों को सुविधाएँ मिल रही हैं, वे उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा में समूह आगामी दिनों में 5000 करोड़ का निवेश करेगा। 
 
आस्ट्रेलिया से आये जे.एन.एस. समूह के जॉन स्टोन ने कहा कि नया इतिहास लिखने के लिये उनका समूह भारत और मध्यप्रदेश के साथ है। उन्होंने निवेश का माहौल तैयार करने के लिये प्रदेश सरकार की सराहना की।
 
पेंटालून समूह के चेयरमेन किशोर बियानी ने मध्यप्रदेश में फूड पार्क स्थापित कर 10,000 युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूँ पास्ता बनाने के लिये सर्वाधिक उपयुक्त है।

Copyright @ 2019.