राष्ट्रीय (10/10/2014) 
दिल्ली में सरकार गठन के विषय पर राष्ट्रपति के फाइल लौटाने के सवाल पर केजरीवाल ने जताई हैरानी
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर हैरानी जताई कि क्या राष्ट्रपति ने वह फाइल लौटा दी है जिसमें उप-राज्यपाल ने यह सिफारिश की थी कि भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि राष्ट्रपति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल लौटा दी थी लेकिन पूछा कि क्या यह खबर सही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'उपराज्यपाल ने सिफारिश की है कि भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने फाइल गृहमंत्रालय को लौटा दी है। क्या यह सच है?�
 
गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने नौ सितंबर को केंद्र से दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर उपराज्यपाल द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के नतीजे के बारे में 10 अक्तूबर को अवगत कराने को कहा था। जंग ने चार सितंबर को एक पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज कर भाजपा को सरकार गठन का न्योता देने की इजाजत मांगी थी जो दिल्ली विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। हालांकि, उसके पास बहुमत नहीं है।

Copyright @ 2019.