राष्ट्रीय (10/10/2014) 
MAXIM के कवर पर छाई मलाइका, मैगजीन ने लिखा Hotter Than Ever
मलाइका अरोड़ा खान ने मैक्सिम मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट मैक्सिम के अक्टूबर इश्यू के लिए करवाया गया है। इस शूट में मलाइका डिफरेंट आउटफिट्स में दिख रही हैं। फैशन इंडस्ट्री में मलाइका का जादू आज भी बरकरार है। मैक्सिम के लिए करवाए गए ताजा फोटोशूट में मलाइका ने काफी ट्रांसपरेंट आउटफिट्स पहने हैं।

मैगजीन ने मलाइका की एक बेहद बोल्ड तस्वीर को अपने कवर पर जगह देने के साथ ही इसे टाइटल दिया है- hotter than ever
 
इस फोटोशूट के लिए मलाइका को स्टाइलिस्ट लुक मेनका हरिसिंघानी ने दिया है, जबकि उनके हेयर मशहूर हेयरड्रेसर महक ओबरॉय तो मेकअॅप मल्लिका भट्ट ने किया है। यह मलाइका का मैक्सिम के लिए पहला हॉट फोटोशूट नहीं है, बल्कि वह इससे पूर्व भी मैक्सिम के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं।

Copyright @ 2019.