राष्ट्रीय (10/10/2014) 
एप्पल दफ्तर में घुसने नहीं दिया तो 15 साल के बेन ने बना डाला आईफोन ऐप
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के 15 साल के बेन पेस्टरनेक आई मैक लिए बैठे हैं। बीच-बीच में आई फोन पर अपने बनाए ऐप के अपडेट्स भी ले रहे हैं। पीछे उनके आदर्श स्टीव जॉब्स की बायाेग्राफी रखी है। बेन खुश हैं कि उनका बनाया ऐप 'इम्पॉसिबल रश' पजलगेम के मामले में बुधवार को नंबर वन बन गया और डाउनलोडिंग के मामले में स्वीडन में सातवें,

अमेरिका में 16वें और ऑस्ट्रेलिया में 18वें नंबर पर रहा। बेन को अगला जुकरबर्ग कहा जा रहा है। हालांकि, जुकरबर्ग ने 20 साल की उम्र में फेसबुक बनाई थी। 
 
'इम्पॉसिबल रश' छह हफ्ते पहले ही लॉन्च हुआ है। इस आईफोन ऐप को 3 लाख यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। बेन ने यह ऐप बनाने की तब ठानी जब वे एप्पल के मुख्यालय में घूमने गए और वहां उन्हें एंट्री नहीं मिली। कई देशों में यह बॉल गेम ऐप गूगल, जीमेल और टि्वटर ऐप से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। यह ऐप एंड्रॉइड पर भी चुका है। बेन के स्कूल के प्रिंसिपल डेव पिटकैर्न कहते हैं- बेन एक दिन इससे भी बड़ा लक्ष्य हासिल करेगा।

Copyright @ 2019.