राष्ट्रीय (10/10/2014) 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे अब्दुल कादिर के खिलाफ पर हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को वीआईपी मूवमेंट के लिए रास्ता ने देने के चलते कादिर के सिक्युरिटी गार्ड ने एक बाइक सवार युवक को कथित तौर पर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

तनवीर जावेद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम उनका 23 वर्षीय बेटा ताहिर मलिक मोटरसाइकल से डिफेंस एरिया की ओर जा रहा था, तभी गिलानी के सबसे बड़े बेटे अब्दुल कादिर और उसके सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई। 
 
जावेद ने कहा, "कादिर के सुरक्षाकर्मियों ने ताहिर को वीआईपी के लिए रास्ते से हटने का संकेत दिया, लेकिन ताहिर को एकदम से सड़क से बाईं ओर मुड़ने में थोड़ा वक्त लगा। सुरक्षाकर्मी ने ताहिर पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।" 
 
घटना के बाद, जावेद और उसके गुस्साए परिजन ने ताहिर का शव डिफेन्स वाई ब्लॉक स्थित गिलानी के आवास के बाहर रख दिया। फिर कादिर व उसके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
Copyright @ 2019.