राष्ट्रीय (10/10/2014)
सीरिया: कोबानी पर ISIS कभी भी कर सकता है कब्जा, हजारों कुर्द शहर छोड़कर भागे

मुर्सितपिनार/बेरुत। सीरिया के सीमावर्ती
कुर्द शहर पर कभी भी ISIS (अब इस्लामिक स्टेट) का कब्जा हो सकता है। ये
कहना है तुर्की के राष्ट्रपति तईम इडेगिना का। उन्होंने मंगलवार को कहा,
"कुर्द शहर कोबानी का कभी भी पतन हो सकता है।" बता दें कि इस्लामिक स्टेट
के सुन्नी लड़ाके पिछले तीन हफ्ते से लगातार हमला कर रहे हैं। इस दौरान 400 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों कुर्द अपना घर छोड़कर भाग गए हैं। गौरतलब
है कि आईएसआईएस के आतंकी शहरी सीमा के भीतर हैं, जिससे कोबानी शहर पर
कब्जा होने का खतरा बढ़ गया है। इससे तुर्की और अंतरराष्ट्रीय गठबंध पर
दबाव बढ़ रहा है कि वह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई तेज करें। आपको बता
दें कि इस्लामिक स्टेट अपना दबदबा बढ़ाने के लिए कोबानी को हथियाना बनाना
चाहता है। उधर, अमेरिकी नेतृत्व में किए जा रहे हवाई हमलों का आतंकियों पर
कोई खास असर नहीं हो पाया है। तुर्की
का कहना है कि अमेरिका उस पर हवाई कार्रवाई को लेकर दबाव डाल रहा है।
राष्ट्रपति तईम ने कहा, "सिर्फ हवाई हमले से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को
पराजित नहीं किया जा सकता।" साथ ही कहा, "इस्लामिक स्टेट को लेकर हम
पश्चिमी देशों को आगाह कर चुके हैं।" उन्होंने कहा, "हम केवल तीन चीज चाहते
हैं। एक विमान उड़ान वर्जित क्षेत्र, दूसरा उसके समानांतर रक्षा क्षेत्र
और तीसरा सीरियाई विद्रोहियों का प्रशिक्षण।" उधर, फ्रांस ने कहा कि
आतंकियों को रोकना आवश्यक है। |
Copyright @ 2019.