राष्ट्रीय (10/10/2014)
वकीलों का कलेक्ट्रेट पर धरना

नोएडा। वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त
करने की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने बीते दिन जिलाधिकारी कार्यालय
पर धरना दिया। वकीलों ने अधिकारियों पर आश्वासन पूरा न करने का आरोप लगाया।
उन्होंने एडीएम एलए कार्यालय को भी कलक्ट्रेट परिसर में स्थानांतरित करने
की मांग की। एसडीएम सदर बच्चू सिंह ने वकीलों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वकील धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। एडीएम प्रशासन के आश्वासन पर वकीलों ने धरना समाप्त किया। सोमवार को वकील इस मुद्दे पर बैठक करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के वकील 26 सितंबर से कार्य से विरत हैं। वह अपने साथी वकील विनोद कुमार नागर के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त करने व एडीएम एलए कार्यालय को कलक्ट्रेट परिसर में स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। वकीलों का आरोप है कि पूर्व में दिए गए धरने के बाद एसडीएम सदर व सीओ ने फर्जी मुकदमा निरस्त करने का आश्वासन दिया था। इसे आज तक पूरा नहीं किया गया। इससे नाराज वकील बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जिलाधिकारी एवी राजामौली ने एडीएम प्रशासन चंद्र शेखर को वकीलोंं से वार्ता के लिए भेजा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि एडीएम ने वकीलों को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है। सोमवार को एडीएम एलए की मौजूदगी में कार्यालय स्थानांतरित करने को लेकर बैठक में निर्णय लिया जाएगा। |
Copyright @ 2019.