राष्ट्रीय (09/10/2014) 
विकास कार्यो के लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के 97 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से जुडे अधिकारियों की आयोजित बैठक में उन्होनें अधिकारियों को लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिये और निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनाये रखने के साथ साथ समय पर कार्यपूर्ति के निर्देश दिये। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना 2012-13 एवं 2013-14 के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्पर्क मार्ग विद्युतीकरण आन्तरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण तथा गावों में आगनवाडी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेश ध्यान दिया जाये और कार्यो को समयबद्वता के साथ मानक के अनुसार पूरा किया जाये। उन्होनें ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जाॅब कार्डधारकों को मास्टर रोल के अनुसार कराये गये कार्यो की समीक्षा एवं भुगतान की जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, इन्दिरा आवास, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों की स्थापना एवं रिबोर के कार्य की विकास खण्डवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने लोहिया ग्रामीण आवास, राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, सर्व शिक्षा अभियान एवं राश्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माणाधीन माडल विद्यालय एवं राजकीय विद्यालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को कार्य को समय के अन्तर्गत पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो की भी समीक्षा की उनके द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना समाजवादी पेंशन के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में चर्चा करते हुए सत्यापन की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी हासिल की। उनके द्वारा सभी प्रकार की पंेशन, छात्रवृत्ति, मल्टीसेक्टोरिल डेवलपमेट प्लान की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जनपद में अल्पसंख्यकों के अन्येश्ठि स्थल एवं कब्रिस्तानों की चार दीवारी निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए चार दीवारी का कार्य संतोशजनक पाया गया। उन्हेानें जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, नहरों की सिल्ट सफाई, राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण, कृशक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना, जनहित गारण्टी अधिनियम एवं कौशल विकास मिशन योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री दीपक मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
 अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.