राष्ट्रीय (09/10/2014)
अब रेल टिकट कटाना और भी आसान होगा
नई दिल्ली। रेल के टिकट कटाना अब बेहद आसान हो जाएगा और आपके शहर के हर कोने में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए अब रेट टिकट सुविधा केन्द्र खोले जा रहे हैं। अब तक यह काम रेल कर्मचारी या रेलवे के मान्यता प्राप्त एजेंट ही करते आ रहे थे। अब रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के तहत पीआरएस में सामान्य जन को भी टिकट काटने देगी। यानी कोई भी व्यक्ति कहीं से भी रेलवे के टिकट काट सकेगा। इन्हें यात्री सुविधा केन्द्र कहा जाएगा और इससे लोगों को दूर चलकर रेलवे काउंटरों पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी। |
Copyright @ 2019.