राष्ट्रीय (09/10/2014) 
क्या ये है स्वच्छता अभियान
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के आसपास साफ सफाई होनी चाहिए लेकिन यहां नजारा ठीक इसके विपरीत है। इसका प्रतिकूल असर सीधे-सीधे मरीजों की सेहत पर भी पड़ सकता है।

नोएडा। जहां एक ओर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया और जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर सफाई की वहीं नोएडा  में निठारी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिस जगह से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई ठीक वहां से कुछ कदमों की दूरी पर आज भी गंदगी का अंबार है। न तो इस पर प्राधिकरण अधिकारियों की नजर पड़ती है और न ही स्वच्छता अभियान चलाने वाले भाजपा कार्यकर्तओं को।
यहां से चंद कदमों की दूरी पर जिला अस्पताल है जहां विभिन्न इलाकों से प्रतिदिन कई सौ मरीज  आते हैं। ऐसे में मरीजों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ये कूड़े के ढेर डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिल्डिंग के बगल में ही है। यहां आने जाने वाले डॉक्टर भी इसे साफ कराने की बजाए इससे बचना बेहतर समझते हैं। हालांकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि कूड़े के अंबार को हटाने के लिए कई बार वे प्राधिकरण में शिकायत कर चुके हैं। आज तक यहां किसी भी प्रकार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। गंदगी का अंबार जस का तक लगा हुआ है। 

Copyright @ 2019.