राष्ट्रीय (08/10/2014) 
बालाजी के दर्शन करने गए 3 लोगों की राजस्थान में सडक हादसे में मौत
-बालाजी के दर्शन करने राजस्थान गए थे 
-घटना के बाद घर पर छाया मातम 

नई दिल्ली। खजुरी खास में उस समय मातम का माहौल हो गया जब वह रहने वाले लोगो को पता लगा कि इलाके में रहने वाले कुछ लोग बालाजी के दर्शन के लिए गए और उनमे से तीन श्रृद्धालुओ की राजस्था न में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के दौरान कार में एक बच्चे और दो महिलाओ समेत पांच लोग सवार थे। इस हादसे में बच्चे और एक बुजुर्ग को हल्की चोटें लगी हैं। बुधवार को तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद मृतकों के आस-पड़ोस में मातम का माहौल है।
                                    पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त नरेंद्र सिंह (28), पुष्पा भंडारी (48) और राधा देवी (70) के रूप में हुई है जबकि त्रिलोकी सिंह भंडारी और 12 वर्षीय एक लड़का हादसे में बाल-बाल बचे हैं। त्रिलोकी सिंह भंडारी (50) अपने परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहते हैं। 6 अक्टूबर को त्रिलोकी सिंह, अपनी पत्नी पुष्पा भंडारी और तीन अन्य रिश्तेदारों नरेन्द्र, राधा देवी और राधा देवी का 12 वर्षीय पोते के साथ सालासर, राजस्थान स्थित बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। उसी दौरान मंगलवार सुबह जब वे महुआ थानांतर्गत नंगला इलाके से गुजर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी ऑल्टो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पीछे टक्कर लगने के बाद कार सड़क डिवाईडर तोड़ती हुई सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सड़क पर पलट गई। स्थानीय  लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां नरेंद्र सिंह (28), पुष्पा भंडारी (48) और राधा देवी (70) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि त्रिलाकी सिंह और राधा देवी का पोता हादसे में घायल हो गए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।-
Copyright @ 2019.