राष्ट्रीय (08/10/2014) 
पिस्तौल दिखाकर लूटने वाले 6 गिरफ्तार
नई दिल्ली।  रोहिणी नार्थ इलाके में पुलिस ने लूटपाट और चेन स्नेचिंग के आरोप में छ आरोपियों को गिरफ्तार किय है।  पुलिस ने इनको पकड़कर लूट और चेन स्नेचिंग के 10 मामले सुलझाने की बात कही है। इनके पास से दो पिस्तौल, चाकू, जिन्दा कारतूस और चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर जब पुलिस टीम बेरियर लगाकर वाहनों की जाँच कर रही थी तभी टीम की नजर एक बाइक पर सवार तीन युवको पर पड़ी, जब टीम ने इनको रुकने का इशारा किया और गाड़ी के कागज मांगे तभी इन युवकों ने पुलिस टीम पर पिस्तौल तान दी और वहा से भागने की कोशिश करने लगे।  लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ से तीनो की दर-दबोचा, और मामले की जानकारी आला अधिकारीयों को दी। तीनो आरोपियों  की निशानदेही पर उनके तीन अन्य साथियों को रोहिणी के सेक्टर-8 से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान हरिद्वारी,किशन,जाहिद,सन्नी,मुकेश और नरेश के रूप में हुई है। सभी आरोपियों ने हथियारों के  बल पर करीब १० वारदातों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अंजाम दिया है। गौरतलब है आरोपियों ने जाँच में बताया की २० दिन पहले दिल्ली पुलिस के एक एएसआई से लूटपाट की थी।

Copyright @ 2019.