राष्ट्रीय (08/10/2014) 
शिकायत दर्ज करवाने के लिए मजदूरों ने लगाया जाम
नई दिल्ली।  पांडव नगर थानांतर्गत मयूर विहार फेस-2, के रोड पर उस समय गहमागहमी का माहोल पैदा हो गया जब सैकड़ो मजदुर सड़क पर उतर आए और यातायात बाधित कर दिया। इन मजदूरों का आरोप था कि उनके साथी के साथ हुई मारपीट पर पुलिस मामला दर्ज नही कर रही है। जानकारी के अनुसार बुद्धिलाल (27) अपनी पत्नी के साथ इन्द्रापुरम में रहता है और प्लम्बर का काम करता है,

-मजदूरों ने किया रोड जाम 
-जाम के बाद मामला दर्ज

शनिवार को उसने एक होटल में मंडावली इलाके में काम किया था काम ख़त्म होने के बाद जब उसने वह मौजूद सुरेश से अपनी मजदूरी के 2500 रूपये मांगे तो सुरेश ने उसे 500 रूपये देकर वहा से चले जाने के लिए कहा। जब  बुद्धिलाल ने अपने और पैसे मांगे तो सुरेश ने उसको पीटना शुरू कर दिया जिस वजह से उसके कान में चोट आई है। जब वह थाने में शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसकी शिकायत नही सुनी गई।  इस बात से गुस्साए मजदूरों ने बुधवार को मयूर विहार फेस-2 के मैं रोड पर जाम लगा कर अपने गुस्से का इजहार किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ आईपीसी की 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया और जल्दी ही आरोपी को पकड़ने की बात कही, तब वहा मौजूद मजदूरों ने रोड का अपना धरना खत्म किया।
Copyright @ 2019.