राष्ट्रीय (08/10/2014) 
संगीत और प्रेम के बिना जिंदगी जिंदगी नही
नोएडा। संगीत और प्रेम के बिना जिंदगी जिंदगी नहीं है और संगीत की कोई सीमा नहीं होती। इसी श्रेणी में एक और नाम मारवाह संस्थान में जुड़ा कुलविंदर रॉय का जो कि यूनाईटेड किंग्डम से है, यहां इस संस्थान में इनके गानों की मस्ती भरी एल्बम कभी नजर रिलीज हुई।

इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा कि संसार में एक ही कॉमन भाषा है संगीत व इमोशन जिसकी रूह में हर कोई बहता चला जाता है और सूकून प्राप्त करता है। हमें अपनी संस्कृति व संस्कारों को हमेशा याद रखना चाहिए और कुलविंदर रॉय ऐसे ही शख्स है जिन्होंने इंजीनियर से लेकर पुलिस और फिर सिंगर तक का सफर बहुत ही खूबसूरती से निभाया है। मैने अपनी जिंदगी में बहुत से पुलिस वालों को देखा लेकिन संगीत के प्रति ऐसी दीवानगी किसी पुलिसवाले में नहीं देखी।
कुलविंद्रर रॉय ने कहा कि मैं अपने पहले हिंदी गाने को यहां मारवाह स्टूडियो में रिलीज कर रहा हूं जिसकी मुझे बहुत खुषी है। संगीत मेरे लहू में है इसलिए मैं कहीं भी जाता हूं तो अपनी मातृभाषा को नहीं भूलता क्योंकि अगर कोई अपनी मातृभाषा को भूलता है तो वह अपनी पहचान भूल जाता है। इस अवसर पर नाइजीरिया के फैशन डिजाइनर जॉन जीसस भी उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी मुकाम पर पंहुचना है तो आपको नेगेटिव बातों से दूर रहना चाहिए और अपने विष्वास को दृढ़ रखिए तो आपको मंजिल तक पंहुचने में कोई नहीं रोक सकता। यूके मीडिया से जुड़े रोमिल गुलजार भी उपस्थित हुए जो कि यहां के छात्र रह चुके हैं उन्होंने भी अपने अनुभव छात्रों के साथ बांटे।
कुलविंद्रर रॉय ने अपने गीतों से छात्रों का मनोरंजन किया यहां तक कि वहां के डीन व छात्र भंगड़ा करने से नहीं चूके। अतं: में संदीप मारवाह ने कुलविंद्रर रॉय को इंटरनेषनल फिल्म एंड टेलीविजन की आजीवन सदस्यता प्रदान की।

Copyright @ 2019.