राष्ट्रीय (08/10/2014)
रैना एक बेहतरीन खिलाड़ी : रवि शास्त्री
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम
इंडिया के नव नियुक्त निदेशक (क्रिकेट) रवि शास्त्री ने मध्यक्रम के
बल्लेबाज सुरेश रैना की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें 'बेहतरीन खिलाड़ी
बताया है शास्त्री ने कहा कि पिछली वनडे सीरीज में कार्डिफ में उन्होंने क्या शानदार पारी खेली थी और वह कितने अच्छे खिलाड़ी है। मुझे हैरानी है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इतने कामयाब क्यों नहीं, जबकि वह प्रथम श्रेणी खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि नेट पर रैना को खेलते हुए देखकर सुखद अहसास होता है और जब गेंद उनके बल्ले से लगती है तो वह शानदार लम्हा होता है। साल 2015 के विश्वकप तक के लिए टीम इंडिया के थिंक टैंक माने जा रहे शास्त्री ने खराब फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी प्रशंसा की। शास्त्री ने कहा कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बेशक सफल नहीं रहे लेकिन यह सभी महान खिलाडिय़ों के साथ करियर में एक न एक बार जरूर होता है। यह निश्चित है कि विराट खराब फॉर्म से बाहर निकल आएंगे और एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे। शास्त्री ने भारतीय टीम के अन्य युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा की भी प्रशंसा की और उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आठ अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में चोट के कारण रोहित नहीं खेलेंगे, लेकिन वह भविष्य में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। |
Copyright @ 2019.