राष्ट्रीय (08/10/2014)
सीआईएसएफ कर्मी ने तीन साथियों को मारी गोली
कांचीपुरम। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक
सुरक्षा बल) के एक हेड कांस्टेबल ने आज तमिलनाडु में कलपक्कम परमाणु परिसर
में तैनात अपने तीन साथियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और दो
अन्य को घायल कर दिया। पुलिस और संयंत्र के अधिकारियों के मुताबिक हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह ने कलपक्कम शहर में परमाणु संयंत्र परिसर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीआईएसएफ की बैरकों में नौ मिमी कार्बाइन से कथित तौर पर गोलियां दागीं, जिससे सहायक सब इंस्पेक्टर गणेशन और हेड कांस्टेबल सुब्बुराज तथा मोहन सिंह की मृत्यु हो गई। यह घटना आज सुबह पांच बजकर 30 मिनट के करीब यह घटना हुई जिसमें तीन सीआईएसएफ कर्मी मारे गए हैं। हम जांच पड़ताल में जुटे हैं कि घटना कैसे घटित हुई?ÓÓ पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में सहायक सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल गोवर्धन सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के कारण परमाणु परिसर के कामकाज प्रभावित हुए अथवा नहीं, इस सवाल के जवाब में मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन के निदेशक टीजे कोटीस्वरन ने बताया, ''शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई, इसलिए कोई कामकाज प्रभावित नहीं हुआ।Ó' |
Copyright @ 2019.