राष्ट्रीय (08/10/2014)
जान जोखिम में डालकर जीटी रोड पहुंच रहे लोग
ग्रेटर नोएडा। उपजिलाधिकारी के मौखिक
निर्देश पर नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा रेलवे रोड पर एक कट को बंद कर
दिया गया परंतु तुलसी विहार निवासियों को कस्बा अथवा जीटी रोड पर पहुंचने
के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई, लिहाजा लोगों को लगभग पौन किलोमीटर तक जान
जोखित में डालकर रांग साइड चलना पड़ रहा है। दादरी रेलवे रोड पर यातायात नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन और नगरपालिका परिषद द्वारा जगह-जगह सेन्ट्रल वर्ज के कट बंद कर दिये गए। ऐसा ही एक कट रेलवे स्टेशन से लगी तुलसी विहार कॉलोनी के मेन 24 फुट रोड के सामने भी बंद किया गया। इस कट के बंद होने से तुलसी विहार कॉलोनी निवासियों को दादरी कस्बा अथवा जीटी रोड पर पहुंचने के लिए लगभग पौना किलो मीटर रेलवे रोड पर रांग साईड में जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता राजेश बैरागी द्वारा आरटीआई के माध्यम से पूछे गए सवाल के जवाब में नगर पालिका परिषद ने मौन साध लिया है। नगर पालिका द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार उपरोक्त कट उपजिलाधिकारी के मौखिक निर्देश पर चैबीस हजार रूपए के खर्चे पर बंद कराया गया परंतु इस संबंध में न तो पालिका परिषद के द्वारा लिए गए किसी निर्णय की जानकारी दी गई है और न यह बताया है कि कट बंद होने के फलस्वरूप तुलसी विहार वासियों को निकलने की क्या व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि रेलवे रोड पर स्टेशन क्रासिंग के निकट के दो कट बंद करने का खास उद्देश्य ऑटो चालकों का इन कट से निकलकर रांग साइड चलने पर रोक लगाना था। परंतु पुलिस प्रशासन की लापरवाही अथवा मिली भगत से ऑटो वाले अब नहर कोठी के सामने बने कट से रांग साईड दौड कर लोगों के लिए जान का जोखिम बन रहे हैं वहीं तुलसी विहार निवासियों को बेवजह अपनी जान जोखिम में डालनी पड रही है। मजे की बात यह है कि पौन किलोमीटर से रांग साईड चलकर आने वाले ऑटो वालों का स्टेंड व रेलवे रोड पुलिस चैकी एक ही जगह है। |
Copyright @ 2019.