राष्ट्रीय (08/10/2014) 
अभय को मिला मैन ऑफ द मैच
नोएडा। मानव सेवा समिति एवं डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में सेक्टर-71 के खेल मैदान पर चल रहे 14वें कैप्टेन शशिकान्त मेमोश क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन पहला मैच स्टेप बाय स्टेप और मॉडर्न स्कूल व दूसरा मैच रामईश और दिल्ली स्कोटिश के बीच खेल गया।

पहले मैच में  स्टेप बाय स्टेप स्कूल ने पहले खेल कर 6 विकेट के नुकशान पर 20 ओवर में 136 रन बनाए। जिसमें    बक्शीश ने 44 सर्वाधिक, आकाश    ने 22 व अरनव ने 22 रन बनाये।  मॉडर्न स्कूल के इरशाद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए रमाकांत ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में मॉडर्न स्कूल 20 ओवर में  कुल 87 रन ही बना सका जिसमें संजीत ने 19 और  रजत ने  17 रन की परियां खेलीं। स्टेप बाय स्टेप के अभय और आर्यन ने 3-3 विकेट लिए। स्टेप बाय स्टेप ने 49 रन से जीत दर्ज की। अभय को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरा मैच रामईश और  दिल्ली स्कोटिश के बीच खेला गया जिसमें रामईश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें आसिफ कुरसी ने 44      और आदेश खारी के  31 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कोटीश  के अंकित और शिवम ने  2-2 विकेट लिए। जवाब में  दिल्ली स्कोटिश की टीम 15 ओवर में कुल 68 रन ही बना सकी और  57  रन से हार का मूह देखना पड़ा। रामईश के मयंक और विपिन ने 3-3 विकेट लेकर रामईश स्कूल की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। आसिफ कुरैशी मेन आफ द मैच रहा। मैच के दौरान मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह, एम एल शर्मा, कुलदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, अमित यादव, भुवन तिवारी, गोपाल, चंद्रमणि शर्मा, डीसीए के अध्यक्ष यू के भारद्वाज व महासचिव सुभाष शर्मा उपस्थित रहे।
 आज पहला मैच कार्ल हुबर व राम ईश एवं दूसरा मैच एमिटी व आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला जा रहा है।

Copyright @ 2019.