राष्ट्रीय (08/10/2014)
तहसील दिवस में गैरहाजिर रहने वालों पर डीएम सख्त
नोएडा। जिलाधिकारी एवी राजामौली ने तहसील
दिवस के दौरान जेवर में 9 अधिकारियों के गैर हाजिर पाये जाने पर सभी को
कारण बताओं नोटिस जारी किया है दूसरी ओर 6 अधिकारियों के द्वारा निर्धारित
अवधि में शिकायतों का निस्तारण न करने के कारण उनका वेतन रोकने के आदेश
दिये हं।
श्री
राजामौली जेवर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसामान्य की
शिकायतों को सुनने के उपरान्त उनके निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को
आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों का
आहवान करते हुए कहा कि तहसील दिवस वर्तमान सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता का
कार्यक्रम है और जो अधिकारी गण इसे गम्भीरता से लेकर शिकायतों का निस्तारण
नहीं करेगें उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर
उन्होंनें जनशिकायतें सुनने के साथ विगत तहसील दिवसों की लम्बित शिकायतों
में पाया कि थानाध्यक्ष जेवर, अधिशासी अधिकारी जेवर, जिला प्रोबेशन
अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप तथा जल निगम एवं एआर कोपरेटिव के द्वारा
अपने विभाग की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के भीतर नहीं किया गया
है इन सभी 6 अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जिलाधिकारी ने मौके पर ही
दिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति की जांच में
पाया कि 9 अधिकारी अनुपस्थित है जिसमें जिला विकास अधिकारी, परियोजना
निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण
अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी
अभियन्ता ग्रामीण अभियन्यत्रण सेवा एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
सम्मलित है सभी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के आदेश मौके पर
ही दिए और यह भी कहा कि संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उनकी
अध्यक्षता में जेवर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 111 शिकायते दर्ज हुई
जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण
करा दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उप
जिलाधिकारी जेवर सतीष चन्द्र शुक्ला आदि अधिकारियों ने भाग लिया। दादरी
तहसील दिवस अपर जिला अधिकारी प्रशासन चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में सम्पन्न
हुआ जिसमें कुल 95 शिकायतें दर्ज हुई जिसके सापेक्ष 7 का निस्तारण मौके पर
ही विभागीय अधिकारियों के सहयोग से कराया गया संचालन उप जिलाधिकारी राजेश
कुमार यादव द्वारा किया गया। इसी प्रकार सदर तहसील दिवस का आयोजन
अपर जिलाधिकारी अच्छेलाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जहां 55
शिकायतें दर्ज तथा एक का निस्तारण हुआ यहां पर तहसील दिवस का संचालन उप
जिलाधिकारी बच्चू सिंह द्वारा किया गया।
|
|
|
|
|
|