राष्ट्रीय (08/10/2014) 
पाकिस्तानी नेता बिलावल ने दी पीएम मोदी को धमकी
नई दिल्ली। कश्मीर को भारत से छीनने की नापाक इच्छा रखने वाले पाकिस्तानी युवा नेता बिलावल भुट्टो ने फिर बड़बोला बयान दिया है। लेकिन बिलावल भुट्टो का यह बयान एक बार फिर उनकी ट्विटर पर फजीहत करवा रहा है।

बिलावाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, एलओसी पर लगातार हो रहे हमलों से लगता है कि भारत ने इजराइल मॉडल अपना लिया है। मोदी को ये समझ लेना चाहिए कि हम गुजरात के पीडि़तों की तरह नहीं हैं। हम भारतीय सेना को जवाब दे सकते हैं। बिलावल भुट्टो के इस ट्वीट में इजराइल की स्पेलिंग गलत थी। इसके बाद से ही ट्विटर पर एक बार फिर लोगों ने बिलावल भुट्टो का मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
Copyright @ 2019.