राष्ट्रीय (08/10/2014) 
पाक सेना को भारतीय सेना दे रही करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। रक्षामंत्री और सेना प्रमुखों की मंगलवार को हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब दिया।

बीती रात बीएसएफ ने जवाबी हमले में पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया। इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 15 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बुधवार सुबह पाकिस्तानी फायरिंग में सांबा में दो और महिलाओं की मौत हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान की ओर से पिछले तीन दिनों में जारी फायरिंग में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। अखबार Óपाक ट्रिब्यूनÓ ने भारतीय फायरिंग में दो पाक नागरिकों के मारे जाने का दावा जरूर किया है। सरहद पार से हो रही फायरिंग का जवाब बीएसएफ की 50 से 60 चौकियों से लगातार दिया जा रहा है. कठुआ, सांबा, आरएसपुरा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग लगातार जारी है. पाकिस्तानी रेंजर्स अर्निया सेक्टर के माशे-दे-कोठे गांव में 82 मोर्टार शेल से हमले कर रहे हैं। यह वही गांव है, जिसमें पाकिस्तान की फायरिंग में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान की ओर से हुई ताजा फायरिंग में भारत की ओर से 8 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें बीएसएफ के दो जवान भी शामिल हैं. पिछले तीन दिनों में सरहद पार से हो रही गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 47 लोग घायल हो गए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से बातचीत से मुद्दा सुलझाने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की मून के प्रवक्ता ने कहा, 'महासचिव दोनों देशों से कूटनीति और संवाद के जरिये मुद्दे सुलझाने की अपील करते हैं.'

इसके अलावा जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर के झोरा में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पिछली रात जम्मू के अखनूर सेक्टर में बीएसएफ का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हो गए थे.

200 किमी लंबे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. बीएसएफ ने इस हमले में पाकिस्तान की उन दो महत्वपूर्ण चौकियों को नष्ट कर दिया, जहां से पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार फायर झोंक रहे थे. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की 40 चौकियों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है.
पाकिस्तान में 15 हताहत
इसके साथ ही अरनिया के सामने पाकिस्तान में एक चौकी को सेना ने निशाना बनाया. इस चौकी से भारतीय सेना पर की जा रही गोलीबारी को निर्देश दिया जा रहा था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में कम से कम 15 सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

इसके अलावा पीर पंजाल की ओर दक्षिणी एलओसी के मेंढर, बिंबरगली और पूंछ के साथ कठुआ, सांबा, अरनिया, आरएसपुरा और अखनूर सेक्टर में पूरी रात फायरिंग की खबर है.

सीमा सुरक्षा बल के डायरेक्टर डीके पाठक जम्मू में लगातार कैम्प किए हुए हैं और पूरी रात सेना के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.

Copyright @ 2019.