राष्ट्रीय (07/10/2014) 
53 गोबंश को आजाद कराया
दिनांक 04.10.2014 समय 16.00 बजे थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौवंशो को कैंटर गाडी जिस पर अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट लगी है, में गौवंश भरकर काटने के लिए ले जा रहे है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए डिबाई रोड कर्णवास तिराहे पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग उक्त कैंटर गाडी आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा उक्त गाडी को रूकने का इशारा किया तो अभियुक्त गाडी को छोडकर भाग गये, गाडी को चैक किया गया तो गाडी से 53 गौवंश जिनमे 14 मृत अवस्था मे थे, क्रूरतापूर्वक भरे थे, को बरामद किया गया। अभियुक्तो ने उक्त कैंटर गाडी पर अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट आगे नं0-एच0आर0-55-3732 व पीछे नं0-एच0आर0-55-3990 लगा रखी थी। 
उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-276/2014 धारा 420/468 भादवि व धारा 3/5(क)/8 गौवद्य निवारण अधि0 व 3/11 पशु कू्ररता अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.