राष्ट्रीय (07/10/2014)
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण पंचायत मोर्चा की
बैठक बीते दिन ग्रेनो वेस्ट में हैबतपुर में हुई। मोर्चा के संयोजक रणवीर
प्रधान ने कहा कि 8 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में प्राधिकरण की याचिका पर
ग्रेनो प्राधिकरण बनाम बेदपाल आदि पर होने वाली सुनवाई का फैसला 27 गांवों
की अधिग्रहण से संबंधित रिट याचिकाओं को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि पतवाड़ी की जमीन को किसानों को वापस लौटाने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर प्राधिकरण के चेयरमैन और डीएम को 10 अक्टूबर को तलब किया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की अवमानना से बचने के लिए प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की है, जिसमें 8 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे। पतवाड़ी की जमीन अधिग्रहण रद्द किए जाने की मांग करेंगे। बैठक में तेजराम यादव, बिजेन्द्र यादव, जयपाल, सत्यापाल, सुनील शर्मा, मदन, डालचंद त्यागी समेत सेकडों की संख्या में सदस्य शामिल थे। |
Copyright @ 2019.