राष्ट्रीय (07/10/2014) 
शिल्पोत्सव की तैयारियां जोरों पर, सुविधाएं पूरा ख्याल
नोएडा। हर साल की भांति इस साल भी आगामी 11 अक्तूबर से शुरू हो रहे शिल्पोत्सव में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इसके लिए दिल्ली एनसीआर से मेट्रो के जरिये आने वाले दर्शकों  लिए बस सर्विस शुरू की जाएगी। बसें शहर के मुख्य मेट्रो स्टेशनों पर रुकेंगी।

यूपी पर्यटन के निदेशक और शिल्पोत्सव के प्रभारी अभिलाष शर्मा ने बताया कि पहली बार शिल्प मेले में सार्क देशों से शिल्पकार आ रहे हैं। इस बार ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों से भी लोग आएंगे। इस कारण मेट्रो स्टेशनों को शिल्प मेले से जोड़ते हुए बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए रोडवेज से वार्ता चल रही है। बसें शुरू होने से दर्शकों को स्टेडियम तक आने में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल बॉटेनिकल गार्डन और नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम में शिल्प मेले तक बसें चलेंगी। जरूरत पडऩे पर अन्य स्टेशनों से भी चलाया जा सकता है। इन बसों की संख्या अभी तय नहीं है।
20 अक्तूबर तक चलने वाले शिल्प मेले में आम दर्शकों का प्रवेश स्टेडियम के गेट नंबर चार से होगा। गेट से घुसते ही बायीं तरफ खाली जगह पर पार्किंग की सुविधा होगी। यहां से रामलीला ग्राउंड करीब 800 मीटर की दूरी पर है।
बच्चों और बुजुर्गों को चलने में दिक्कत होगी। इस कारण गोल्फ कोर्स की तरह शटल सर्विस भी दी जाएगी। आम दर्शकों के लिए 20 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट शुल्क तय किया गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा।
उल्लेखनीय है कि शिल्पोत्सव में आने वालों के लिए और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी। यहां बेहतरीन पकवानों के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।

Copyright @ 2019.