राष्ट्रीय (06/10/2014)
एकीकरण में बंद जयपुर के 199 स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी

जयपुर। एकीकरण में बंद किए गए जयपुर के
1073 स्कूलों में से 199 को फिर से शुरू करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है।
इन स्कूलों को फिर से शुरू करने के आदेश बुधवार तक निकल सकते हैं। यह वे
स्कूल हैं, जिनकी एकीकरण के बाद विभाग को शिकायत मिली थी कि इन्हें एकीकरण
से बाहर रखा जाए। विभाग के अधिकारियों ने इनकी जांच के बाद शिकायतों को सही पाया है। जयपुर
में 232 शिकायतें आई थी। इनमें से केवल 199 शिकायतों को ही सही पाया गया।
यानी 33 स्कूल अभी नहीं खुल सकेंगे। इसके अलावा 19 व 22 सितंबर के नए
निर्देशों के अनुसार जयपुर के 351 स्कूल ऐसे हैं जिनकी विभाग को कोई शिकायत
नहीं मिली, लेकिन वे एकीकरण के दायरे से बाहर माने गए है। ऐसे स्कूलों पर
विभाग बाद में निर्णय लेगा। शनिवार व रविवार को शिक्षा संकुल में संभागवार
एकीकरण की शिकायतों के निस्तारण के लिए शिक्षामंत्री, विधायकों और शिक्षा
अधिकारियों ने गंभीरता से चर्चा की। इसमें राज्यभर में प्राप्त करीब 3 हजार
शिकायतों पर चर्चा की गई। |
Copyright @ 2019.