राष्ट्रीय (06/10/2014) 
मेरठ की बहू ने कहा- यहां हर किसी के हाथ में तमंचा है, नहीं है कोई सुरक्षित
लखनऊ. एशियाड गेम में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली सीमा पूनिया कहती हैं कि मेरठ शहर तो अच्‍छा है लेकिन सुरक्षित नहीं है। वो कहती हैं कि इस शहर को पता नहीं कब क्‍या हो जाता है? यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है। यहां हर किसी के पास तमंचा है। अगर आप शंति से रहते हो तब तो सब ठीक है

लेकिन जिस दिन आपकी किसी से कोई लड़ाई होती है पता नहीं होता कि आगे क्‍या होगा? 

यूपी की शान कही जाने वाली सीमा 8 अक्‍टूबर को मेरठ पहुंच जाएगी। उनकी बातों से तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शहर में रहने वाले लोग कितनी दहशत में जीते होंगे? एक राष्‍ट्रीय मेडल जीतने वाली खिलाड़ी के इस बयान के बाद भी यूपी सरकार के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगती। इस बयान से सपा सरकार के दावों की पोल खुल गई है। 

मेरठ के बारे में बताते हए सीमा ने कहा कि यहां हर बात पर लोग गोली चला देते हैं। बात का बतंगड़ बनते यहां कतई देर नहीं लगती है। तमंचे के बल पर हर कोई अपने से दूसरे का शोषण करने में लगा हुआ है। युवतियों और महिलाओं के साथ सरेआम छेड़छाड़ और मौका देखते ही रेप कर दिया जाता है। ये बातें केवल सीमा ही नहीं बल्कि पुलिस थाने के आंकड़े भी बोलते हैं।

Copyright @ 2019.