राष्ट्रीय (06/10/2014) 
भारत के मंगल मिशन पर विवादित कार्टून छापने वाले 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने मांगी माफी
न्यूयॉर्क। भारत के मंगल मिशन पर कार्टून के जरिए मखौल उड़ाने वाले अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने माफी मांगी है। अखबार के संपादकीय पृष्ठ के संपादक एंड्रयू रोसेन्थल ने फेसबुक पेज पर पाठकों की तीखी प्रतिक्रिया मिलने के बाद माफी मांगी है। एंड्रयू ने न्यूयॉर्क टाइम्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, "हमारे इस कार्टून पर कई
पाठकों ने शिकायत दर्ज की है। कार्टून के जरिए कार्टूनिस्ट हेंग किम सोंग का मकसद था कि मंगल कार्यक्रम अब केवल धनी पश्चिमी देशों की पहुंच में नहीं रहा, बल्कि विकासशील देश भी अपनी पहुंच दर्ज कर रहे हैं।" 
 
उन्होंने ये भी लिखा है कि हेंग सिंगापुर के रहने वाले हैं। वह तस्वीर और शब्दों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हैं। एंड्रयू ने लिखा, "अगर हमारे पाठक कार्टून से आहत हुए हैं, तो हम इसके लिए उनसे माफी मांगते हैं।" साथ ही लिखा, "हेंग कभी भी भारत सरकार और भारतीयों को नीचा दिखाना नहीं चाहते थे। हमें खुशी है कि पाठकों ने अपना फीडबैक दिया।"
 
क्या था मामला?
न्यूयॉर्क टाइम्स में भारत के किफायती मंगल मिशन पर कार्टून के जरिए मखौल उड़ाया गया था। कार्टून में पगड़ी पहने एक भारतीय शख्स गाय के साथ 'एलीट स्पेस क्लब' का दरवाजा खटखटाते हुए दिखाया गया। वहीं, कमरे के भीतर क्लब के एक सदस्य को अखबार पढ़ते दिखाया गया, जिसमें भारत का मंगल मिशन टॉप हेडलाइन है। कमरे में बैठे दोनों ही सदस्य बाहर के शख्स के दरवाजा खटखटाने से खुश दिखाई नहीं दिए।
 
इस कार्टून ने उन पुराने दिनों की याद दिलाई, जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था और श्वेत-अश्वेत के बीच भेदभाव अपने चरम पर था। अखबार के इस कार्टून की चौतरफा आलोचना हुई। कार्टून को 'नस्लीय टिप्पणी' तक करार दिया गया।
Copyright @ 2019.