राष्ट्रीय (06/10/2014)
हांगकांग में झड़प के बाद कुछ प्रदर्शनकारी हटे, 100 से ज्यादा अब भी मांगों पर अड़े

हांगकांग। पूर्ण लोकतंत्र की मांग को लेकर
पिछले कई दिनों से चीन के नियंत्रण वाले हांगकांग के मोंगकोक शहर में
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से
मोंगकोक शहर में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ ने पुलिस के साथ हुई
झड़प के बाद इलाके से रविवार को हटना शुरू कर दिया था। हालांकि, कई लोग अब भी इसी जगह पर बने हुए हैं। हांगकांग
के नेता लियोंग चुन यिंग के मुख्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने
आना शुरू कर दिया है। अधिकारियों को भी प्रदर्शन स्थल के पास लगाए गए
बैरिकेड्स के पास से जाने दिया जा रहा है और शहर में स्थिति सामान्य हो रही
है। हालांकि, करीब 100 से ज्यादा लोग अब भी अपनी मांग को लेकर इसी जगह पर
जमे हुए हैं। प्रदर्शन की वजह से कुछ बैंकों ने पिछले सप्ताह अपनी शाखाओं
को बंद रखा था, लेकिन इन शाखाओं में फिर से कामकाज शुरू हो गया है। इस
बीच चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने हांगकांग में हो रहे
प्रदर्शनों को अवैध बताया है लेकिन उसके रूख से ऐसा लग रहा है कि पार्टी इस
मामले हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है। पार्टी चाहती है कि हांगकांग के
मुख्य कार्यकारी लियंग चुन चियंग और उनकी सरकार खुद ही समस्या का कोई हल
निकाले। हांगकांग
प्रसारक आरटीएचके ने बताया कि छात्र नेताओं ने रविवार को हांगकांग
विश्वविद्यालय में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात भी की थी, लेकिन इस बातचीत
में कोई स्पष्ट समाधान नहीं निकल सका है। प्रदर्शनकरी चीन से पूर्ण
लोकतंत्र देने की मांग कर रहे हैं, जिससे वह स्वतंत्रतापूर्वक अपने नए नेता
का चुनाव कर सकें। ब्रिटिश उपनिवेश रहे हांगकांग पर 1997 में चीन ने
नियंत्रण कर लिया था। |
Copyright @ 2019.