राष्ट्रीय (04/10/2014)
दिलीप कुमार की 'नातिन' आई फिल्मों में

अभिनेता दिलीप कुमार की खूबसूरत नातिन
फिल्मों में आ रही है। वह अजय देवगन के अपोजिट फिल्मों में डेब्यू करेगी।
दिलीप कुमार की तीसरी पीढ़ी भी अब फिल्मों में आ रही है। उनके भाई की नातिन
सायशा जल्द ही आपको फिल्मों में देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि उसकी
जोड़ी अजय देवगन के साथ बनेगी। अजय देवगन के बैनर की फिल्म शिवाय
जिसका संभवतः वह निर्देशन भी करेंगे में सायशा नजर आएगी। सायशा एक्ट्रेस और
एक्टर शाहीन और सुमीत सहगल की बेटी है। सायशा
हो हाल ही में दिलीप कुमार की आत्मकथा विमोचन के अवसर पर हुए कार्यक्रम
में देखा गया था। तभी से यह बातें उठनी शुरू हो गई थीं कि सायशा जल्द ही
फिल्मों में नजर आ सकती है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि सायशा के अपोजिट हीरो कौन होगा और यह फिल्म कब शुरू होकर कब रिलीज होगी |
Copyright @ 2019.