राष्ट्रीय (04/10/2014) 
इराक में दो और लड़ाकू विमान भेजेगा ब्रिटेन
लंदन। इराक में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने के लिए ब्रिटेन दो और रॉयल एयर फोर्स (आरएफ) लड़ाकू विमान भेजेगा। यह घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डॉउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि दो और आरएएफ लड़ाकू विमान इराक में तैनात किए जाने का फैसला प्रधानमंत्री कैमरन ने साइप्रस में आरएएफ अक्रोतिरी के दौरे और वहां ब्रिटिश सैनिकों से मिलने के बाद किया। एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि रॉयल एयर फोर्स टोरनेडो जीआर4 लड़ाकू विमान इराक में आईएस के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई के लिए तैनात है। ब्रिटेन की कॉमन सभा ने पिछले सप्ताह संसद में सात घंटे की चर्चा के बाद आईएस के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई में ब्रिटेन के शामिल होने के पक्ष में मतदान किया था।
आईएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल होने के पक्ष में संसद का बहुमत मिलने के बावजूद ब्रिटिश सैनिकों को जमीनी स्तर की लड़ाई में भेजने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है।

Copyright @ 2019.