राष्ट्रीय (04/10/2014) 
राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुटता जरूरी : चेतन चौहान
नोएडा। वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान क्षत्रिय समाज के विकास के लिये समर्पित है। समाज के गौरव एवं संस्कृति के अनुरूप इस वर्ष भी विजय दशमी के पर्व पर सैक्टर 62 स्थित निर्माणाधीन सम्राट पृथ्वीराज भवन के परसिर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ करने के बाद शस्त्रों की पूजा की गयी।

शस्त्र पूजन समारोह के आयोजक मानसिंह चैहान एवं करतार सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में विधायक बिमला सोलंकी मुख्य अतिथि एवं अपर जिला जज जयसिंह पुण्डीर, डा. वीएस चैहान, ठा. कृपाल सिंह, हर्षवर्धन भदौरिया, वैज्ञानिक सीबीएस चैहान, सुप्रसिद्ध कवि गजेन्द्र सिंह सोलंकी, डा. बीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध क्रिकेटर चेतन चैहान ने की। उन्होंने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग एक जुटता के अभाव में लगातार अपनी राजनैतिक, समाजिक हिस्सेदारी खोते चले आ रहे है। हमें आपसी भेदभाव मिटा कर समाज की एक जुटता के लिये काम करना होगा।
इस मौके पर समज के तमाम लोग मौजूद थे उन्होंने निर्माणधीन भवन में खुल कर आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है। शस्त्र पूजन समारोह में विनोद चैहान, ओमवीर राणा, जुगराज चैहान, रवि प्रधान, एनपी सिंह, राजपाल राणा, महेन्द्र सिंह चैहान, धीरसिंह चैहान, नीरज चैहान, एसपीएस राघव, जिलेसिंह चैहान, चरण सिंह प्रधान, महेश चैहान, सुरेन्द्र सिंह, रोहताश चैहान, राकेश चैहान, सुन्दर सिंह राणा, पूनम सिंह समेत क्षत्रिय समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Copyright @ 2019.