राष्ट्रीय (04/10/2014) 
भगवान राम ने किया रावण का वध
नोएडा। श्री राम मित्र मंडल द्वारा सेक्टर।21 ए में आयोजित राम लीला के समापन दिवस पर लगभग शाम साढ़े सात बजे रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों के दहन के साथ भ्रषटाचार, महंगाई एवं नारी उत्पीडऩ के भी पुतलों का दहन किया गया। जहां रावण का पुतला 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट, मेघनाद का पुतला 70 फीट का रहा।

वहीं महंगाई, भ्रषटाचार व नारी उत्पीडऩ के पुतले आठ फीट के रहेे। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, फायर ब्रिगेड की गाडियां, निजी सुरक्षा गार्डो के अलावा पीएसी एवं पुलिस के जवान व अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे एवं आकस्मिक चिकित्सा के लिए 108 समाजवादी एम्बुलेंस भी मौजूद रही।
इस दौरान पुतलों का दहन व लीला मंचन देखने के लिए अपार जनसैलाब नोएडा स्टेडियम में उमड़ा। पुतला दहन के बाद अहिरावण वध श्रीराम रावण युद्व, भरत मिलाप एवं श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का भी भव्य मंचन श्री परिवार रघुवंश सांस्कृतिक मंच मुरादाबाद के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक गुड्डू पंडित, विधायक मदन चैहान, पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी, पूर्व मंत्री राकेश यादव, विधायक मुकेश पंडित एवं प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण की गरिमामयाी उपस्थिति में पुतलों का दहन व लीला का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बीपी अग्रवाल, मुख्य संरक्षक सूबे यादव, अध्यक्ष डीपी गोयल, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमपाल राणा,  महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा,  सूरज राणा, बबलू चैहान, राजेश चैहान, मनोज प्रजापति, नरेंद्र राणा, कालू राणा, रामबीर यादव, अशोक गोयल, विपिन गोयल, संजय गोयल, राजेन्द्र जैन, अर्जुन प्रजापति, विनोद चैहान, अशोक चैहान, राजेन्द्र भाटी, महावीर सिंह, राजेश मिगलानी, अनिल गोयल, रविन्द्र चैधरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा विजय दशमी पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया। बुराई का अंत बुराई पर अच्छाई की जीत जिमसें रावण, कुम्भकरण , मेघनाद के पुतलो का दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाखों भक्तो ने इस दृश्य को देखा। सनातन धर्म रामलीला समिति  में डॉ  महेश शर्मा, सांसद गौतम  बुध नगर तथा अति विशिष्टा अतिथि माननीय सतीश गौतम, सांसद अलीगढ, विशिष्ट  अतिथि श्रीमती विमला बाथम, विधायक नोएडा, बीके दीक्षित, जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, स्वागतकांक्षी श्री किशन लाल गुप्ता, चेयरमैन जीएनआईओटी, टीएन गोविल, संयोजक  सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय बाली  ने आए हुए अतिथियों का फूल माला, पगड़ी, तलवार और मूमेंटो देकर आये हुए आतिथियो को सम्मानित किया। महासचिव ने कहा की  सनातन धर्म रामलीला समिति के 27 वर्षो का यह लम्बा सफर नोएडा के सभी भक्तो के आशीर्वाद से ही किया जा रहा है। यह प्रेरणा हमें सांसद डा. महेश शर्मा के द्वारा जो भी पूर्व में इस संस्था के मुख्य  संरक्षक थे उनके द्वारा मिली उनका सहयोग व आशीर्वाद हर अच्छे कार्य के लिए समय समय पर मिलता रहा है।
विजय दशमी के मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष टीएन गोविल, कार्यकारी अध्यक्ष टीएन चौरसिया, एस के मित्तल, रमेश कुमार, अजय गुप्ता, अतुल मित्तल, एनके अग्गरवाल, अतुल वर्मा , अलोक वत्स, एस एस सिंघल , कोषाध्यक्ष एस के एस राणा,  अभिमन्यु जिंदल  मीडिया प्रभारी, अल्पेश गर्ग, वीरेश तिवारी, मित्रा शर्मा, संयोजक सुशील भरद्वाज, डा. वीएस चौहान, चेयरमैन प्रकाश हस्पताल, शशि मोहन गर्ग, मनोज कुमार, डा. एसके अग्गरवाल, गिरीश बत्रा, देवेंदर कुमार गंगल, अनिल अग्ग्रवाल, राजेंदर गर्ग, कुलदीप गुप्ता, राकेस गुप्ता, आनंद माहेश्वरी, रविंदर गुप्ता, अनिल सिंह , प्रदीप तायल, जनक भाटी, मधुसूदन दादु , डा. वीके गुप्ता, राजेश गुप्ता, श्रीमती किरण बंसल, एचपी सिंह, एन पी सिंह,  सिंह, मानसिंह चौहान, भारतेंदु  शर्मा, योगेश आनंद, बीके मित्तल, संजय कुमार गुप्ता, अलोक त्यागी, अनुज गुप्ता, सुभाष चुग, मार्गदर्शक  प्रताप मेहता, गोपाल अग्गरवाल, पंकज जिंदल, सुन्दर सिंह राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।
उधर, विष्णु अवतार रामलीला कमेटी शास्त्री पार्क की और से  दसवें  दिन  रामलीला  में गणेश वंदना से रामलीला का शुभ  आरंभ हुआ जिसके बाद दशहरा उत्सव  रावण  प्रसंग, अहिरावण  हनुमान प्रसंग, मकरध्वज प्रसंग ,रावण वध रावण कुम्भकरण, मेघनाद पुतला दहन किया गया और हजारो की संख्या में रामभक्तो ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संकल्प लिया और रावण के पुतला दहन से पहले बहुत सुन्दर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। जिसके लिए कमेटी ने उत्तर प्रदेश से कारीगरों को बुलाया था।  इस अवसर पर  कमेटी के चेयरमैन विकाश जैन बंटी ने बताया की आज भगवान  राम की आरती  दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय बेनीवाल, उत्तर पूर्वी जिले के डीसी पीश्री आरए संजीव,अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र सागर, एसीपी आनंद  कुमार  मिश्रा,विधायक मतीन अहमद ,एव मोहन सिंह बिष्ट निगम पार्षद संजय जैन एव आशा तायल आदि ने भी भगवान श्री राम की आरती की और लीला का अवलोकन किया। 
 


Copyright @ 2019.