राष्ट्रीय (04/10/2014) 
इंचियोन में खत्म हुआ भारत का सफर, कुल 57 मेडल
नई दिल्ली। भारत ने 17वें एशियाई खेलों में अपने अभियान का अंत शुक्रवार को कबड्डी में अपना दबदबा कायम रखते हुए दो गोल्ड मेडल के साथ किया। इसके साथ ही भारत प्रतियोगिताओं के समापन से एक दिन पहले पदक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

कबड्डी के ये दो गोल्ड मेडल भारत के लिए खेलों में अंतिम पदक भी साबित हुए. मौजूदा खेलों में भारत के प्रदर्शन को निराशाजनक माना जाएगा, क्योंकि इस बार कुल पदकों की संख्या में गिरावट आई महिला टीम ने ईरान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की, लेकिन पुरुषों को ईरान की टीम को हराकर लगातर सातवां गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी पसीना बनाना पड़ा और मैच में अधिकांश समय टीम पिछड़ी रही। कबड्डी के दो गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत 11 गोल्ड, नौ सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज पदक के साथ आठवें स्थान पर है. चीन 149 गोल्ड, 107 सिल्वर और 81 ब्रॉन्ज पदक के साथ कुल 337 पदक जीतकर शीर्ष पर चल रहा है. दक्षिण कोरिया 228 पदक (77 गोल्ड, 71 सिल्वर और 80 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे जबकि जापान 194 पदक (46 गोल्ड, 72 सिल्वर और 76 ब्रॉन्ज) के साथ  भारत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया और ग्वांग्झू में हुए पिछले एशियाई खेलों के 65 पदक (14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज) की तुलना में भारत ने कम पदक जीते. प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत के किसी खिलाड़ी को चुनौती पेश नहीं करनी है और ऐसे में अन्य देशों के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर पदक तालिका में उसकी स्थिति में बदलाव का सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला और पुरुष कबड्डी टीम को बधाई दी है। 
Copyright @ 2019.