राष्ट्रीय (04/10/2014) 
उपलब्धियों का लाभ मानवता को पहुंचाएगा इसरो
टोरंटो। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने जो तेज प्रौद्योगिकीय आधुनिकताएं हासिल की हैं, उनका इस्तेमाल मानवता के लाभ के लिए किया जाएगा। भारतीय महावाणिज्य दूतावास और कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राधाकृष्णन ने कहा, ''मानवता, खासकर भारतीय लोगों को अंतरिक्ष का लाभ दिलाना ही हमारी मुख्य प्राथमिकता है।

इसरो के अध्यक्ष ने कहा कि संचार, टेलीमेडिसिन, दूरस्थ शिक्षा, सूचना के प्रसार, मौसम की निगरानी और अधिकारियों को प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने में मदद के लिए भारत पहले ही अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है।
Copyright @ 2019.